Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च

कंपनी का दावा Vivo T3 Lite 5G अब तक सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Vivo T3 Lite 5G

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 जून 2024 (16:46 IST)
Vivo T3 Lite to launch on June 27 :  वीवो T3 लाइट 5G (Vivo T3 Lite 5G)  को लेकर चर्चाएं हैं कि यह वीवो का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। T-सीरीज का नया स्मार्टफोन 27 जून को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। जानते हैं क्या होंगे इसके फीचर्स (Vivo T3 Lite 5G Specifications and price in india) 
क्या हो सकती है कीमत (Vivo T3 Lite 5G price in india)  : पहले बात कीमत की करते हैं। हालांकि कंपनी इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए हो सकती है। फीचर्स की बात करें तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का सोनी AI कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। 
webdunia
क्या कैमरे में होगा कुछ खास : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP+2MP का सोनी AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।
कितनी दमदार होगी बैटरी : वीवो T3 लाइट 5G स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
webdunia
प्रोसेसर और स्टोरेज : स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज मिल सकता है। स्मार्टफोन में लाइटनिंग फास्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। लीक्स फीचर्स के मुताबिक यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
डिस्प्ले में होगा कुछ खास : वीवो T3 लाइट 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स हो सकती है। टीजर से पता चलता है कि Vivo T3 Lite 5Gकी स्क्रीन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया जाएगा। वीवो T3 लाइट 5G में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Share bazaar: रिलायंस के शेयरों में लिवाली से बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex और Nifty नए शिखर पर