Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार बैटरी वाला 5G Phone, बड़ी स्क्रीन के साथ है धमाकेदार कैमरा, जानिए फीचर्स

Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार बैटरी वाला 5G Phone, बड़ी स्क्रीन के साथ है धमाकेदार कैमरा, जानिए फीचर्स
, बुधवार, 25 अगस्त 2021 (17:24 IST)
Samsung इंडिया ने गैलेक्सी एम32 का 5जी वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो फोन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का वी-डिस्प्ले है।

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G एक नॉच के साथ आता है। इसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा होता है। Samsung Galaxy M32 5g में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। 
 
स्मार्टफोन की सेल 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। कार्ड द्वारा इसकी मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो रंगों स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू में मिलेगा।
 
कैसा है कैमरा : Samsung Galaxy M32 5G क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी लेंस 48MP का है। प्राइमरी लेंस के साथ, सैमसंग गैलेक्सी M32 में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। फ्रंट कैमरा 13 एमपी का है।

डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 720 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। कंपनी ने 2 साल के OS सपोर्ट का वादा किया है। डिवाइस सैमसंग के वन यूआई 3.1 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 के साथ आएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नारायण राणे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, कहा- मैं आपसे नहीं डरता...