Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

2,000 रुपए सस्ता हुआ Samsung Galaxy F62, ये हैं फीचर्स

2,000 रुपए सस्ता हुआ Samsung Galaxy F62, ये हैं फीचर्स
, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (16:43 IST)
Samsung ने Galaxy F62 के दाम 2000 रुपए घटा दिए हैं।  Galaxy F62 को भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 7,000 एमएएच जैसी दमदार बैटरी व क्वाड रियर कैमरा सेटअप फीचर्स से लैस है। खबरों के मुताबिक यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 फोन की कीमत भारत में 23,999 रुपए से शुरू होती है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए है। स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। 

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एफ62 एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400) सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Exynos 9825 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलता है। कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एफ62 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 का प्राइमरी कैमरा, 123 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग में कई कैमरा फीचर्स शामिल है, जैसे सिंगल टेक जो कि 14 अलग-अलग आउटपुट- 10 फोटो व 4 वीडियो लेने में सक्षम है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 फोन में 128 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वाई-फाई, ब्लूटूथ,, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 7,000 एमएएच बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Bengal Assembly Election 2021: नड्डा का ममता पर तीखा प्रहार, कहा- उनकी हालत हारे हुए खिलाड़ी जैसी