OPPO ने कहा कि वह भारत में 20 अप्रैल को अपना नया फ्लैगशिप A74 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी का कहना है कि आने वाला स्मार्टफोन कंपनी का पहला 5जी-रेडी फोन होगा, जो 20,000 रुपए से कम कीमत पर आएगा।
कंपनी ने कहा कि 5जी क्षमता के साथ यह ओप्पो का पहला फोन है, जो किफायती सेगमेंट में आएगा। आने वाले इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। फीचर्स की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन हो सकती है, जो एक एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन प्रदान करेगा।
इसमें स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट हो सकता है और यह 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यूजर्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का वाइड एंगल लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपनी एफ सीरीज के तहत भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम एफ19 है। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपए है। ओप्पो एफ19 दो कलर वेरिएंट्स प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू में आता है।