ओपो का नियो 3 एक मीडरेंज फोन है। फोन में 4.5 इंच की 854X480 रिजोल्यूशन वाली आईपीएस स्क्रीन है। फोन का दिल एक 1.3 गीगा हर्टज का ड्वालकोर प्रोसेसर है, 1 जीबी रैम और 4 जीबी रोम वाले नियो 3 की मेमोरी को एक्टरनल कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन की बैटरी 1900 एमएएच की है। नियो 3 में मैन कैमरा 5 मेगा पिक्सेल का जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का है। इसमें पेनोरेमा मोड है और इमेज एनहांसमेंट के लिए ब्यूटीफिकेशन 2.0 है। नियो 3 एक 3जी फोन है और अमूमन सभी प्रकार के आडियो और वीडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है।
नियो 3 का अपना प्रोपराईटरी ऑपररेंटिग सिस्टम कलरओएस है जो एंड्राइड बेस्ड है। नियो 3 ओटीजी यानी यूएसबी ऑन द मूव को सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप दूसरी डिवाइसेस से डेटा एक्सचेंज माऊस, कीबोर्ड और फ्लेश ड्राइव से कनेक्ट कर सकते हैं।
ओपो मोबाइल्स की सबसे बड़ी खासियत है इसके स्क्रीन ऑफ गेस्चर्स जैसे डबल टैप पर फोन का ऑन होना, सर्कल बनाने पर कैमरा ऑन होना़, वी बनाने पर टार्च ऑन होना। आप गेस्चर पैनल में जाकर नए गेस्चर कंट्रोल जोड़ सकते हैं या उन्हें कस्टमाइज कर सकते हैं। फोन में यदि कुछ निराशाजनक है तो वह है इसका ब्लूटूथ 2.0 जबकि ब्लटूथ 4.0 एक आम है। कलर डेप्थ भी थोड़ा ज्यादा होनी चाहिए थी। फोन की बिल्ड क्वालिटी और फीचर्से के बात करें तो यह फोन मीडरेंज में काफी लोगों को पसंद आ सकता है।