Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

7 मई को भारत में लांच होगा नोकिया का धमाकेदार स्मार्टफोन 4.2, ये हैं खास फीचर्स

7 मई को भारत में लांच होगा नोकिया का धमाकेदार स्मार्टफोन 4.2, ये हैं खास फीचर्स
, शनिवार, 4 मई 2019 (16:49 IST)
नोकिया अपना स्मार्ट फोन Nokia 4.2 को 7 मई को भारत में लांच करने जा रहा है। इसका ऐलान HMD Global ने ट्‍विटर टीजर जारी कर किया है। टीजर में फोन के पावर बटन को LED नोटिफिकेशन लाइट और एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन को हाइलाइट किया गया है।
 
नोकिया ने फरवरी में स्पेन में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nokia 3.2 और Nokia 4.2 को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था।  Nokia 3.2 को भारत में कब लांच किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 
फीचर्स की बात करें तो नोकिया 4.2 में 720X1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.71 इंच का एचडी+ Si TFT डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में ऑउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। फोन 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरियंट में आएगा। फोन की मेमरी को माइक्रो एसजी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिकक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है।
 
फोन की कीमत की बात करें तो 2जीबी रैम + 16जीबी स्टोरेज वेरियंट को MWC में 169 डॉलर (करीब 11,700 रुपए) बताया गया था। फोन के 3जीबी+32जीबी वाले वेरियंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,800 रुपए) बताई गई थी। हालांकि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी, खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

किरण खेर के टि्वटर अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो, चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा