Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

6,999 रुपए में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

Moto G04s

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 मई 2024 (19:24 IST)
Moto G04s India Launch : Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G04s को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G04 Motorola का एक बजट स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन Moto G04 का ही इंप्रूव्ड वर्जन है।  इसको कंपनी कई नये फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।  स्मार्टफोन में 50MP कैमरा सेंसर दिया गया है। Motorola का यह फोन बजट फोन तलाश कर लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
 
कितनी है कीमत : Moto G04s स्मार्टफोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। Moto G04s की कीमत 6999 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल अगले महीने 5 जून Flipkart पर के लिए शुरू की जाएगी। स्मार्टफोन को सी ग्रीन, सनराइज ऑरेंज, कोनकोर्ड ब्लैक और सेटिन ब्लू रंग के ऑप्शन लॉन्च किया गया है।
 
क्या हैं फीचर्स : Moto G04s फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू का यूज किया गया है। Moto G04s स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। स्मार्टफोन में वैसे तो 4 GB रैम दी गई है लेकिन 4 GB वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन की कैमरे की बात करें तो पिछले हिस्से में 50MP रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Badrinath : बद्रीनाथ-केदारनाथ में तपती गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं को मिली बड़ी राहत