Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IQOO ने लॉन्च किया 10 मिनट में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतने प्राइस में मिलेगा 64MP का दमदार कैमरा

IQOO ने लॉन्च किया 10 मिनट में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतने प्राइस में मिलेगा 64MP का दमदार कैमरा
, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (12:13 IST)
प्रथमेश व्यास

Vivo की सहायक कंपनी IQOO ने अपना ब्रैंड न्यू 5g स्मार्टफोन IQOO Z6 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये 5g फोन Top Middle Range Premium Smartphone सेगमेंट में उतारा गया है। इस फोन की रिलीज के पहले ही इसकी चर्चाएं शुरू हो गई थी। इस फोन की बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर सब कुछ दमदार है। आइए जानते हैं IQOO Z6 5g के फीचर्स के बारे में....
 
IQOO Z6 5g फीचर्स संक्षेप में..
 
डिस्प्ले - 6.67 इंच IPS LED, 120hz रिफ्रेश रेट
कैमरा - बैक कैमरा (64 MP + 8 MP + 2 MP) फ्रंट कैमरा (16MP)
बैटरी - 5000 mAH, 44W फास्ट चार्जिंग
प्रोसेसर - Snapdragon Octa-Core 778G
स्टोरेज - 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
प्राइस - 17,999 
 
 iQOO Z6 5G Full Review Specifications:
 
इस फोन के फीचर्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं।  iQOO Z6 5G के साथ आपको 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच दी जा रही है, जो इसे कंटेंट वॉचिंग और गेमिंग के लिए बढ़िया बना देगी। इस फोन की RAM और प्रोसेसर भी दमदार है, जिससे इसकी परफॉरमेंस भी अच्छी बनी रहेगी। 
 
कैमरा की बात की जाए तो इसके इसके बैक साइड में 64MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ 8MP और 2MP के ऑटो फोकस कैमरा हैं।  iQOO Z6 5G  का कैमरा सेटअप रात के अंधेरे में भी बढ़िया फोटो खींचने की क्षमता रखता है। हालांकि, इसका फ्रंट कैमरा थोड़ा और इम्प्रूव किया जा सकता था।  
 
इस फोन में तमाम तरह के सेंसर्स दिए हुए हैं। इस फोन का डिजाइन भी एकदम पतला (Sleek) है, जिससे ये फोन हाथ में बड़े अच्छे ढंग से सेट हो जाता है। इसका बैक साइड यूजर्स को बहुत पसंद आने वाला है, क्योकि कंपनी ने इसके लुक्स के साथ कुछ बदलाव किए हैं। 
 
18,000 के प्राइस रेंज में  iQOO Z6 5G को खरीदना घाटे का सौदा नहीं होगा। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से खरीद सकते हैं। फिलहाल, ये फोन ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भाजपा का बड़ा आरोप- हामिद अंसारी ने रखे गलत तथ्‍य, कहा- जासूस के साथ मंच पर क्यों बैठे थे मंत्री?