Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Honor 9N : सस्ता और लेटेस्ट फीचर्स वाला फोन, जानिए और क्या है इसमें खास

Honor 9N : सस्ता और लेटेस्ट फीचर्स वाला फोन, जानिए और क्या है इसमें खास
, मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (17:05 IST)
हॉनर ब्रांड ने अपना नया स्मार्ट फोन  Honor 9N लांच कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हॉनर ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 'नॉच फुलव्यू' डिस्प्ले, बिना बेज़ल वाला डिज़ाइन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 12 लेयर  प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Honor 9N चीन में लॉन्च किए गए Honor 9i(2018) का भारतीय संस्करण है।
 
- Honor 9N आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Honor 9N एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसके टॉप पर दिया गया है ईएमयूआई 8.0। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 जीपीयू दिया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
 
- Honor 9N का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपए में मिलेगा। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर जैसे फीचर्स हैं।
 
-  Honor 9N के  4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 17,999 रुपए का है।
 
- Honor 9N को लेवेंडर पर्पल, सेफायर  ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और रॉबिन एग ब्लू रंग में बेचा जाएगा।
 
- इस स्मार्ट फोन की ब्रिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 31 जुलाई से शुरू होगी।
 
- डुअल-सिम Honor 9N में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
 
- कैमरे की बात करें तो फोन में Honor 9N में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर कैमरा लगा हुआ है। कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। इसमें एचडीआर, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर ब्यूटी मोड से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
 
- Honor 9N (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी है। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
 
- कीमत की बात की जाए तो 3 रैब और 32 जीबी स्टोरेज वाले की फोन की कीमत 11999। 4 जीबी और 64 स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13999 रुपए और 4 जीबी और 128 स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत 17999 रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कांग्रेस, राकांपा में टूट रोकने के लिए किया भाजपा का समर्थन : उद्धव ठाकरे