Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इतना सस्ता मिल रहा है ड्‍यूल सेल्फी कैमरा फोन, जानिए फीचर्स

इतना सस्ता मिल रहा है ड्‍यूल सेल्फी कैमरा फोन, जानिए फीचर्स
, मंगलवार, 1 मई 2018 (18:29 IST)
Coolpad Note 6 भारत में बिक्री के लिए तैयार है। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज में उतारा है।  Coolpad Note 6 दो स्टोरेज विकल्प में आया है - 32 जीबी व 64 जीबी। इसे ऑफलाइन बाजार में उतारा गया है। गोल्ड और ग्रे रंग वेरिएंट में Coolpad Note 6 की बिक्री 1 मई से 8 राज्यों के तकरीबन 300 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड स्टोर पर शुरू होगी। इसमें 32 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 64 जीबी की 9,999 रुपए है।
 
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। बैक में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।
 
फीचर्स की बात करें तो डुअल सिम वाला Coolpad Note 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। एड्रेनो 505 जीपीयू और 4 जीबी रैम।
 
स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 4070 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का कुल वज़न 170 ग्राम है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CBSE का Google से करार, अब आसानी से देख सकेंगे रिजल्ट