Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

छोटे बच्चों के कपड़ों को साफ करते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

छोटे बेबीज के कपड़ों की क्लीनिंग के दौरान रखें इन बातों का खयाल

How to properly wash baby clothes

WD Feature Desk

, शनिवार, 13 जुलाई 2024 (12:51 IST)
How to properly wash baby clothes

नन्हें मेहमान के जीवन में आ जाने के बाद बेबी की नैपी बदलने से लेकर उसके जागने-सोने जैसी हर चीज का ध्यान रखना होता है। छोटे बच्चों की देखभाल में बहुत छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा जाता है। हमारी ज़रा सी ग़लती से बच्चों को परेशानी हो सकती है। आमतौर पर, छोटे बच्चों के कपड़ों की क्लीनिंग के दौरान कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स से बचना चाहिए।

अगर बच्चोंके कपडे ठीक से न धुलें तो ना केवल उनके कपड़ों पर तरह-तरह के दाग रह जाते हैं, बल्कि वे कपड़े उनकी कोमल स्किन को नुकसान भी पहुंचता है। आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए। ALSO READ: बच्चे के लिए खरीद रहे हैं पैकेट वाले बेबी फूड्स तो लेबल पर पढ़ लें ये चीजें

केयर लेबल को ध्यान से पढ़ें
छोटे बच्चों के कपड़ों को धोने से पहले हमेशा ही केयर लेबल पढ़ना जरूरी होता है। इससे बच्चे के कपड़ों को लंबे समय तक बेहतर स्थिति में रखने में मदद मिलती है। आप कपड़े को सिकुड़ने से रोकने के लिए तापमान संबंधी सुझाव या वॉशिंग इंस्ट्रक्शन की जानकारी मिलती है।

गर्म पानी का इस्तेमाल करना
बेबी के कपड़ों को धोने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, ताकि वे बेहतर तरीके से साफ हो जाएं। लेकिन ज़्यादा गर्म पानी कपडे सिकोड़ सकते हैं और कपड़े जल्दी खराब भी हो सकते हैं। इसलिए बच्चे के कपड़े धोने के लिए हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। यह कपड़ों पर अधिक जेंटल होता है और सफाई में भी उतना ही कारगर है।

दागों को पहले साफ करें
छोटे बच्चों के कपड़ों पर दूध से लेकर खाने के दाग लगे होते हैं। अगर इन्हें पहले से क्लीन नहीं किया जाता है तो इससे दाग पूरे कपड़े पर फैल जाता है।  इसलिए जितनी जल्दी हो सके दाग को साफ कर लेना चाहिए। दागों को जल्द से जल्द क्लीन करने के लिए बेबी-सेफ स्टेन रिमूवर का उपयोग करें।

हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें
रेग्युलर डिटर्जेंट में केमिकल, फ्रेगरेंस और डाई हो सकते हैं जो शिशु की नाज़ुक त्वचा को परेशान कर सकते हैं। बेबी के कपड़ों को धोते समय कभी भी हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बच्चे के कपड़ों को वॉश करें तो उनके लिए विशेष रूप से तैयार किए गए डिटर्जेंट का उपयोग करें, जो आमतौर पर हार्श केमिकल्स और फ्रेगरेंस फ्री होते हैं।

फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग ना करें
कई बार लोग बेबी के कपड़ों को वॉश करने के लिए फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह बच्चे की स्किन को परेशान करता है। इसलिए, कभी भी बच्चे के कपड़े का इस्तेमाल करते हुए फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग न करें। यदि आप बच्चे के कपड़े को नरम बनाना चाहते हैं, तो वॉशिंग साइकल में एक कप सफ़ेद सिरका डालें, जो नेचुरल फ़ैब्रिक सॉफ्टनर के रूप में कार्य करता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बारिश में हो गई है खुजली? इन तेलों से करें मालिश, मिलेगी राहत