Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नवजात शिशु को रात में स्तनपान कराने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स, मां और बच्चा दोनों रहेंगे हैप्पी

नई मांओं के लिए नवजात शिशु को रात में स्तनपान कराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जानिए रात में स्तनपान कराने का आसान तरीका

Childcare

WD Feature Desk

, बुधवार, 12 जून 2024 (13:22 IST)
Childcare
 
नवजात शिशु के लिए स्तनपान बहुत ज़रूरी होता है। मां के दूध में पोषक तत्व, विटामिन और खनिज होते हैं। इससे शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारियों और संक्रमण से बचाव होता है। शिशु को स्तनपान कराने से स्तन कैंसर का खतरा कम होता है।

स्तनपान की प्रक्रिया मां के लिए भी फायदेमंद होती है। दिन में शिशु को स्तनपान कराना उतना मुश्किल नहीं है, जितना रात में होता है। रात में मां की थकान और शिशु के सोने के तरीके जैसे कई कारण हैं, जो स्तनपान की प्रक्रिया को मुश्किल बना सकते हैं। इस लेख में हम रात में शिशु को स्तनपान कराने के कुछ आसान टिप्स के बारे बता रहे हैं।ALSO READ: सिजेरियन डिलीवरी के बाद तेजी से रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

रात में स्तनपान कराना मुश्किल है - 
दिन के मुकाबले रात में बच्चे को स्तनपान कराना बहुर मुश्किल होता है। रात में मां थकी होती है और उसे भी नींद की ज़रुरत होती है। थके होने की वजह से कई बार रात में स्तनपान कराने के लिए मां की नींद नहीं खुल पाती है, ऐसे में वह बच्चे को स्तनपान नहीं करा पाती।

ठीक से लैचिंग न कर पाने की वजह से मां असहज महसूस करती है और बच्चे की भूख भी नहीं मिटती। नवजात शिशुओं का सोने का तरीका असामान्य होता है। वे रात में कभी भी जाग जाते हैं, इसलिए मां के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि बच्चे को कब स्तनपान कराना चाहिए।

अगर बच्चा रात में ज़्यादा देर तक स्तनपान करता है, तो मां को ज़्यादा दर्द और तकलीफ़ का सामना करना पड़ सकता है। रात आराम का समय होता है, इसलिए दिमाग़ उतना सक्रिय नहीं होता और स्तनपान कराते समय मां को तनाव महसूस होता है। रात में थकान की वजह से भी मां के लिए बच्चे को स्तनपान कराना मुश्किल हो सकता है।

नवजात शिशु को रात में स्तनपान कराने के टिप्स
  • रात में शिशु को स्तनपान कराना मुश्किल हो सकता है, इसलिए सभी ज़रूरी चीज़ें पहले से तैयार रखें। जैसे डायपर, वाइप्स, पानी आदि।
  • शिशु के लिए सही माहौल बनाएँ। शिशु के आस-पास साफ़-सफ़ाई होनी चाहिए और उसे आराम मिलना चाहिए।
  • रात में अपनी और शिशु की सोने की पोजीशन को चेक करें। शिशु आपके नज़दीक होना चाहिए ताकि आप उसे कभी भी स्तनपान करा सकें और आपको अपनी पोजीशन को ज़्यादा बदलना न पड़े।
  • रात में आराम से स्तनपान कराने के लिए सपोर्टिव चेयर, तकिया और फुटरेस्ट की मदद लें। कई बार माताओं के लिए बिस्तर पर लेटकर स्तनपान कराना मुश्किल हो सकता है, इसलिए अपने साथ एक अतिरिक्त कुशन रखें।
  • रात में शिशु को सही तरीके से स्तनपान कराने के लिए आपका आराम करना ज़रूरी है। दिन में सोने के लिए कुछ घंटे निकालें और पर्याप्त नींद लें। नवजात शिशु को स्तनपान कराने के लिए मां का तनाव मुक्त रहना जरूरी है, इसलिए तनाव कम करने के लिए आप गहरी सांस लेने के व्यायाम का सहारा ले सकती हैं।
  • शरीर को हाइड्रेट रखें और शरीर की ऊर्जा बढ़ाने के लिए स्वस्थ आहार और ताजे फल और सब्जियां खाते रहें।
  • आप अपने दिमाग को शांत रखकर ही बच्चे को सही तरीके से स्तनपान करा सकती हैं, इसलिए गहरी सांस लेने के व्यायाम और योग की मदद से अपने दिमाग को शांत और तनावमुक्त रखें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गर्भाशय की ये समस्याएं बनती हैं इनफर्टिलिटी का कारण, समझिए किन कारणों से होती है कंसीव करने में परेशानी