Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

prakash ambedkar amit thackeray

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 23 नवंबर 2024 (15:53 IST)
Maharashtra assembly election results : महाराष्‍ट्र में अब तक प्राप्त रुझानों और परिणामों में सत्तारुढ़ महायुति प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। महाविकास अघाड़ी के तीनों ही दल बुरी तरह फेल रहे जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) भी राज्य विधानसभा चुनाव में प्रभाव छोड़ने में विफल रही। यहां तक कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी करारी हार का सामना करना पड़ा। 
 
मनसे ने जहां 125 उम्मीदवार उतारे थे, वहीं वीबीए के 200 उम्मीदवार मैदान में थे। दोनों ही दलों को एक भी सीट पर जीत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियां थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही हैं। ALSO READ: महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?
 
मनसे को बड़ा झटका यह है कि पार्टी प्रमुख राजठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमानी पक्ष ने 19 उम्मीदवार उतारे थे और यह पार्टी भी कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रही। यह पार्टी किसानों के बीच, खासकर पश्चिमी महाराष्ट्र में, प्रभाव रखने के लिए जानी जाती है।
 
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, समाजवादी पार्टी, जन सुराज्य शक्ति और माकपा 2-2 सीट पर आगे चल रही हैं, जबकि एआईएमआईएम, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष और राजश्री शाहू विकास आघाडी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।
 
बीस नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कुल 158 पार्टियों ने हिस्सा लिया था। भाजपा राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। इसके बाद शिवसेना शिंदे और फिर एनसीपी अजित पवार है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं