Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अमरावती में नवनीत राणा पर फेंकी कुर्सियां, सुरक्षाकर्मी घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 17 नवंबर 2024 (11:03 IST)
navneet rana news in hindi : महाराष्‍ट्र चुनाव में प्रचार कर रही अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर शनिवार को एक चुनावी रैली में हमले के प्रयास किया गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने जमकर कुर्सियां फेंकी। इसमें उनके बॉडीगार्ड घायल हो गए। हालांकि वे इस हमले में बाल बाल बच गई। 
 
नवनीत राणा दरियापुर विधानसभा सीट पर रमेश बुंदिले के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। इसी समय कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। जब हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की गई तो उन्होंने नवनीत राणा पर कुर्सी फेंकी। इस हमले में उनके एक बॉडीगार्ड को भी चोट लगी। घटना के बाद वे खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची और घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
 
 
कौन हैं नवनीत राणा :  राजनीति में कदम रखने के पहले नवनीत एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मुंबई के पंजाबी परिवार में जन्मी नवनीत राणा के पिता आर्मी में थे। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। कुछ म्यूजिक वीडियो किए। इसके बाद 'दर्शन' नामक कन्नड़ फिल्म से उन्होंने फिल्मों में शुरूआत की। इस मूवी के बाद उन्हें तेलुगु सिनेमा में मौका मिला और वहां वे मशहूर अभिनेत्री बन गईं। नवनीत ने हिंदी, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया।  
 
नवनीत की अपने पति रवि राणा से मुलाकात बाबा रामदेव के योग शिविर में हुई थी। तब रवि विधायक थे। दोनों में दोस्ती हुई और इसे प्यार में बदलते देर नहीं लगी। 2011 में दोनों ने शादी कर ली। इसमें बाबा रामेदव भी शामिल हुए थे। दोनों ने सामूहिक जोड़ों के बीच सामूहिक शादी की और अपनी शादी के पैसे गरीबों में बांट दिए। 
 
शादी के बाद नवनीत भी राजनीति में कूद पड़ी। 2014 में उन्होंने एनसीपी टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार मिली। 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवनीत ने फिर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को अमरावती से हरा दिया।
 
2022 में महाराष्‍ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा करने पर अड़ गई थीं। पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 2024 में वे अमरावती से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments