Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BJP Shiv Sena में सीटों को लेकर रार, अलग-अलग लड़ सकते हैं चुनाव

BJP Shiv Sena में सीटों को लेकर रार, अलग-अलग लड़ सकते हैं चुनाव
, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (21:43 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व शिवसेना का राहें जुदा-जुदा हो सकती हैं। अब इस तरह की आ रहीं खबरों से लगता है कि भाजपा और शिवसेना आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मैदान में उतर सकती हैं, हालांकि अभी उम्मीदें बरकरार हैं।
ALSO READ: कांग्रेस-राकांपा में हुआ सीटों का बंटवारा, 125-125 सीटों पर लड़ेंगे महाराष्ट्र में चुनाव
इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें। उद्धव ने याद दिलाया कि अमित शाह ने उनसे कहा था कि 50-50 के फॉर्मूले पर विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ेंगे।
ALSO READ: महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल होंगे 2 नेता
पार्टी नेताओं की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन शिवसेना को कम सीटें देने की बात कही जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा दिया हुआ वचन पूरा करेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मुझे नहीं, स्व. बालासाहेब ठाकरे को शब्द दिया था।
 
ठाकरे ने कहा कि गठबंधन हो, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। लेकिन गठबंधन बरकरार नहीं रह पाया तो हमें 288 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी अंतिम समय में गठबंधन टूट गया था और दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं, लेकिन चुनाव के बाद दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Tri-Series : स्कॉटलैंड के मुन्से ने नाबाद शतक में की छक्कों की बारिश, नीदरलैंड्‍स के सामने 253 का लक्ष्य