Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बीजेपी नेता बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी थे इंदौर की Halloween Party में, क्‍या है मामला, क्‍यों उठा विवाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (12:27 IST)
इंदौर की एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) अचानक चर्चा में आ गई है। इस पार्टी के लिए न सिर्फ इंदौर के महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज कैंपस में बनी करीब 146 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत का इस्‍तेमाल किया गया, बल्‍कि दीवारों पर अजीब स्‍लोगन लिखे गए और यहां तक कि इस पार्टी में बीजेपी के चर्चित नेता भी शामिल हुए।

मामला सामने आने के बाद इस पार्टी ने विवाद पकड लिया है। अब एमजीएम के नाराज डॉक्टरों ने गंगाजल छिड़ककर इमारत का शुद्धिकरण किया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि पार्टी के लिए इमारत का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में सवाल है कि फिर कैसे मेडिकल कॉलेज की इस ऐतिहासिक इमारत में पार्टी आयोजित हुई।

अक्षय बम शामिल हुए पार्टी में : महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज (MGM) के कैंपस में स्‍थित किंग एडवर्ड हॉल में यह हैलोवीन पार्टी हुई थी। अब इसमें चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि इस पार्टी में बीजेपी नेता अक्षय बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी शामिल हुए थे। अक्षय बम हाल ही में आयोजित लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। वे कांग्रेस नेता थे, लेकिन अचानक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब हैलोवीन पार्टी की वायरल हो रही तस्वीरों में वे भी नजर आ रहे हैं।

किसने आयोजित की पार्टी : जहां तक इस पार्टी के आयोजन की बात है तो जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट ने पार्टी का आयोजन किया था। इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी नेता स्वप्निल कोठारी भी इस पार्टी में शामिल थे। हालांकि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इस आयोजन का विरोध किया था। इसके बाद टीचर्स एसोसिएशन ने हॉल का शुद्धिकरण भी किया। एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन ने भी पार्टी का विरोध जताया था। अब हैलोवीन पार्टी आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही है।

क्‍या था पार्टी में, क्‍यों उठा विवाद : दरअसल इस इमारत में हॉरर थीम पर पार्टी आयोजित की गई थी। हॉल में भूतिया पार्क भी बनाया गया था। लाल रंग के केमिकल से भरे फव्वारे से सजाया गया था। दीवारों पर ओ स्त्री कल आना, RIP, कब्रों में शांति से सोइए, लास्ट डे ऑन अर्थ जैसे स्लोगन लिखे गए थे। यहां शराब की टूटी हुई खाली बोतलें भी मिलीं। कहा जा रहा है कि पास में  ही पार्क की गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

हमने नहीं दी अनुमति : मामला सामने आने के बाद नाराज डॉक्टरों ने गंगाजल छिड़ककर इमारत का शुद्धिकरण किया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की किसी भी पार्टी की अनुमति नहीं दी थी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने बताया कि हमने किसी भी पार्टी के लिए अनुमति नहीं दी थी। आयोजकों को नोटिस जारी करेंगे। क्योंकि हमसे सिर्फ 20 लोगों के भ्रमण की अनुमति दी थी। बता दें कि जिस इमारत में हैलोवीन पार्टी की गई वो एक ऐतिहासिक इमारत है। इसे किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल के नाम से जाना जाता है। 1878 में अंग्रेजों के समय इसे बनाया गया था।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Canada : ओवन के अंदर मृत मिली महिला, स्‍टोर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

આગળનો લેખ
Show comments