Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

विकास सिंह
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (15:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लाख कोशिशों के बाद भी अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं को अपने साथ नहीं ला पा रहे है। पीसीसी चीफ बनाने के करीब 11 महीने बाद अपनी टीम का गठन भले ही जीतू पटवारी ने कर लिया हो लेकिन उसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। आज प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में नई टीम की पहली बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं के बीच आपसी खींचतान और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। नई कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से नाराज बैतूल के कांग्रेस नेताओं ने पीसीस दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की नारजगी दूर करने के लिए खुद जीतू पटवारी को कांग्रेस दफ्तर के बाहर आना पड़ा।

दिग्गज नेताओं ने बैठक से बनाई दूरी-वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आज पहले दिन बैठक से दूरी बना ली। प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  और दिग्विजय सिंह समेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई दिग्गज नेता नहीं पहुंचे। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन, फूल सिंह बरैया, नीटू सिंह सिकरवार, और शोभा ओझा बैठक में नहीं पहुंचीं।

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफयेर कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ सरकार को घेरने के मुद्दें पर  मंथन हुआ। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में जमीनी स्तर, ब्लॉक पर पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके साथ बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोहन सरकार के जो वादे पूरे नहीं हुए हैं. उन अधूरे वादों पर चर्चा होने के साथ सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जा सकता है इस पर चर्चा हुई।

वहीं बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले कहा कि कुछ नेता बैठक में वर्चुअल जुडेंगे। इसका कारण उन्होंने शादियों को बताया। वहीं कांग्रेस नेताओं की दूरी पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जीतू पटवारी ने अपने नेताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया लेकिन फिर भी नेता नहीं हुआ। नरेंद्र सलूजा ने बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित नहीं आने पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जीतू पटवारी के खिलाफ बगावत कर दिया है और वह जीतू पटवारी की कार्यशैली से खुश नहीं है और प्रदेश कांग्रेस में बदलाव चाहते है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

આગળનો લેખ
Show comments