Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मध्यप्रदेश में पारा फिर 40 के पार

मध्यप्रदेश में पारा फिर 40 के पार
भोपाल , बुधवार, 11 मई 2016 (22:59 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह तक अनेक स्थानों पर हुई हल्की-फुल्की वर्षा के बाद बुधवार आसमान साफ होते ही मौसम के तेवर तीखे हुए और कई शहरों में पारा 40 के पार पहुंच गया।
      
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में नमी कम होते ही पारा चढने लगा है। सबसे ज्यादा अधिकतम 43.4 डिग्री सेल्सियस खरगोन में रिकॉर्ड किया गया। सतना में 42.4, ग्वालियर में 42.1, खजुराहो में 41.8, रीवा में 41.6 और जबलपुर में 40.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
      
राजधानी भोपाल में भी धूप तेज हुई और कल की तुलना में पारा कुछ चढ़कर 40.3 पर पहुंचा हालांकि अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से एक डिग्री कम है। इसी प्रकार न्यूनतम भी 23.8 अंकित हुआ जो सामान्य से दो डिग्री कम है। इंदौर में अधिकतम 39.6 है जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
      
विभाग का मानना है कि आगामी दो दिन में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने और चंबल संभाग तथा ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, खरगोन एवं नीमच जिले में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अमृतसर से 19 करोड़ की हेरोइन बरामद