Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रियंका गांधी पर विवादित पोस्ट को लेकर विवाद में तहसीलदार अमिता सिंह, कांग्रेस ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

प्रियंका गांधी पर विवादित पोस्ट को लेकर विवाद में तहसीलदार अमिता सिंह, कांग्रेस ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

विशेष प्रतिनिधि

, शनिवार, 31 अगस्त 2024 (11:46 IST)
भोपाल। अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए अक्सर चर्चा में रहने वाली गुना में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह तोमर फिर एक बार सुर्खियों में है। दरअसल तहसीलदार अमित सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी  और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की एक कथित फोटो पोस्ट करते हुए लिखा लिखा कि “कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती हूं परंतु दारू पी सकती हूं। इसी तरह खुले आम नशा, दारू बकरे और बीफ खाने वाले दत्तात्रेयी ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं”।
webdunia

महिला तहसीलदार की इस पोस्ट पर कांग्रेस भड़क गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने अमिता सिंह की पोस्ट को सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की मांग सीएम मोहन यादव से की है। कांग्रेस नेता अरूण यादव ने लिखा कि “यह अमिता सिंह तोमर हैं जो गुना जिले की कुंभराज तहसील में तहसीलदार पद पर पदस्थ हैं, जिन्होंने बलिदानी परिवार की बेटी प्रियंका जी के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट किया है ।क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव जी इस अशोभनीय पोस्ट को सिविल सेवा आचरण के अनुकूल मानते हैं ?अगर नहीं तो इन्हें तत्काल हटाया जाए”।

हलांकि यह पोस्ट कुछ देर में डिलीट कर दी गई। वहीं तहसीलदार अमिता ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए लिखा कि अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि, मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आई चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। मैं इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जजों के सम्मेलन में महिला सुरक्षा पर क्या बोले पीएम मोदी?