भोपाल/इंदौर। इंदौर में कुछ महिलाओं द्वारा निजी स्कूलों की फीस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का काफिला रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इस बारे निर्देश दिए हैं कि पालकों से ज्यादा फीस नहीं वसूली जाए।
उल्लेखनीय है कि इंदौर प्रवास के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला कुछ महिलाओं ने रोक लिया था। इन्हीं में से एक महिला ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए शिकायत की कि निजी स्कूलों द्वारा ज्यादा फीस वसूली जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पालकों से ऊटपटांग और अनापशनाप फीस न वसूली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही हम नीतिगत फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार एक्ट बनाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि कोरोना काल में फीस को लेकर पालकों और स्कूल संचालकों के बीच विवाद होता रहता है।