Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ की टिफिन पार्टी, जानिए कौन क्या लाया?

shivraj tiffin party
, रविवार, 9 जुलाई 2023 (09:35 IST)
Shivraj Singh Chauhan tifin party : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की। सभी मंत्रीगण घर से अपना-अपना टिफिन लेकर बैठक में पहुंचे। मुख्यमंत्री भी अपने घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आए।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चौहान ने सभी मंत्रियों के साथ निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में भोजन किया और भोजन के दौरान मंत्रीगण के साथ बातचीत भी की।
 
चौहान ने टिफिन बैठक के बाद कहा कि यह केवल भोजन नहीं, परस्पर प्रेम, स्नेह का आदान-प्रदान और संकल्प लेने का अवसर था कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब एक परिवार के हैं। साथ मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं।
 
टिफिन बैठक में सभी मंत्री ने अपने-अपने घर से लाए टिफिन का भोजन एक दूसरे को परोसा। आज सारे अंचलों और संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया गया। मालवा, निमाड़, चंबल, ग्वालियर, शहडोल, नमर्दापुरम, बुंदेलखंड और भोपाल सहित सभी संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया गया।

कौन क्या लाया : मुख्यमंत्री शिवराज के टिफिन में वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी थी तो जगदीश देवड़ा गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लापसी, ज्वार की रोटी लाए। विश्वास सारंग मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी लाए थे तो गोपाल भार्गव के टिफिन से पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज़, रोटी, खीर निकली।
 
webdunia
 
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल लाए थे तो राम खिलावन पटेल जीरा राइस, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर। तुलसी सिलावट के टिफिन में ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद था।
 
प्रभुराम चौधरी करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम लाए थे तो मीना सिंह वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी लाई थीं। उषा ठाकुर भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी लेकर आई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में टूटा 19 साल का रिकॉर्ड, 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट