Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता, अगस्त से मिलेगी बढ़ी सैलरी

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता, अगस्त से मिलेगी बढ़ी सैलरी
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (16:23 IST)
भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की शिवराज सरकार अब केंद्र के समान कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता देगी। कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जायेगा। वहीं जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा। इसके साथ छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी।

कर्मचारियों के लिए किए गए इस बड़े फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार सदैव कर्मचारी हितैषी सरकार रही है। हमने कर्मचारियों के हितों में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे, हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एऱियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा। हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया चुनावी बॉन्ड