Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुस्से में शाजापुर DM ने पूछी औकात, ट्रक ड्राइवर ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शाजापुर का वीडियो

shajapur viral video
, बुधवार, 3 जनवरी 2024 (07:36 IST)
  • ट्रक ड्राइवरों से मीटिंग में कलेक्टर ने दिखाई सख्‍ती
  • कानून हाथ में नहीं लेने को कहा
  • औकात शब्द के इस्तेमाल पर जताया अफसोस
Hit and run law protest : ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच शाजापुर के जिलाधिकारी किशोर कान्याल का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह एक बैठक के दौरान एक चालक से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं। इस पर 
 
चालक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी अपना आपा खो बैठे थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि जब चालकों के एक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने चालकों एवं अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा।
 
इसी बीच कान्याल से संबंधित व्यक्ति से कहा कि फालतू बात मत करना, यहां पर। क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?
 
इस पर ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर के भड़कते ही उनका गनमैन ड्राइवर के पास पहुंचा और उसे पकड़कर एक ओर ले गया।
 
तभी कलेक्टर कन्याल ने कहा कि लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है। इस बीच ड्राइवर ने माफी मांगी। बाद में जिलाधिकारी किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया।
 
बाद में कलेक्ट शाजापुर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि ड्रायवर्स और उनके संगठनों के साथ संपन्न हुई बैठक में एक व्यक्ति द्वारा बैठक में बार-बार 03 जनवरी के बाद किसी भी लेवल पर जाने की बात कहने पर कलेक्टर किशोर कन्याल ने उसे शांत करने के लिए थोड़े तल्ख लहजे में कही गई बात किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं कही गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Truck Drivers Protest : हिट एंड रन पर नया नियम अभी नहीं होगा लागू, हड़ताल खत्म, सरकार और ट्रांसपोर्ट्‍स में बनी सहमति