Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, शिवराज ने ट्‍वीट कर दी जानकारी

Webdunia
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (16:37 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार घटते कोरोनावायरस के मामलों के बीच राज्य सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल स्कूल खोलने का निर्णय किया है। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी है। चौहान ने ट्‍वीट कर कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे।
<

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लिया जाएगा। अस्पतालों की स्थिति, बच्चों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे। स्कूल खोलने के बाद क्या स्थिति होगी? ऐसे सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 31, 2022 >
उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
 
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में कोविड के मामलों में कमी आई है और स्कूल खोले जाने का निर्णय एक्सपर्ट्स की सलाह से ही लिया जाएगा। 
 
राज्य में इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। इसके चलते कुछ समय पहले ऐहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए थे। माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना का 'पीक' निकल गया है। एक सप्ताह पहले एक दिन में लगभग साढ़े 11 हजार नए मामले सामने आए थे।
 
इसके बाद से मामले घटे हैं और वर्तमान में 9 हजार के आसपास नए मामले प्रतिदिन आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि अधिकांश नागरिक होम आइसोलेशन में ही संक्रमणमुक्त हो रहे हैं। हालाकि राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के आसपास अब भी है।

सम्बंधित जानकारी

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments