Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चुनाव के बाद अब महंगाई की मार, मप्र में महंगा हुआ सांची का दूध, बिजली भी दे सकती है झटका

चुनाव के बाद अब महंगाई की मार, मप्र में महंगा हुआ सांची का दूध, बिजली भी दे सकती है झटका
, शनिवार, 1 जून 2019 (14:53 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। गर्मी के चलते पहले से ही फलों और सब्जी के दाम में रिकॉर्ड ऊंचाई है तो अब पूरे प्रदेश में सांची का दूध भी महंगा हो गया है।
 
सांची के दूध के दामों की बढ़ी कीमत आज से पूरे प्रदेश में लागू भी हो गई है। सांची एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेरी फेडरेशन के सहायक महाप्रबंधक असीम निगम के मुताबिक एक जून से पूरे प्रदेश में सांची के उत्पादों की नई दरें लागू हो गई है।
 
वहीं इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के महाप्रबंधक (मार्केटिंग ) संजय गौर ने वेबदुनिया को बताया कि सांची के सभी प्रोडेक्ट में 1 रूपए से लेकर 4 रूपए प्रति पैकेटे बढ़ोतरी की गई है। सांची गोल्ड और सांची स्टैंडर्ड मे प्रति लीटर 2 रूपए की बढोत्तरी, गाय का दूध प्रति पैकेट 4 रुपए से बढ़कर 22 रुपए, बीपीओ दूथ का पैकेट 6 रुपए से बढ़कर 8 रुपए हो गया है। संजय गौर कहते हैं कि दूध के दामों में बढोत्तरी किसानों के दूध के खरीदी रेट में बढ़ाने के कारण बढ़े है।
 
बिजली का लगेगा जोर का झटका – वही दूध के दाम बढ़ने के बाद अब आने वाले दिनों में लोगों का बिजली का जोरदार झटका भी लग सकता है। प्रदेश में बिजली कंपनियों ने 12 फीसदी तक दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने जो नया प्रस्ताव तैयार कर विद्युत नियामक आयोग को भेजा है उसमें 12 फीसदा दाम बढ़ाने की मंजूरी मांगी है।
 
हैरत की बात ये हैं कि चुनाव से पहले यहीं बिजली कंपनियां सिर्फ 1.5 फीसदी दाम बढ़ाने की बात कह रही थी। प्रदेश में सामान्य तौर पर बिजली के दाम एक अप्रैल से बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते दाम बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं हो सका था। वहीं अगर नियामक आयोग दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है तो इससे महीने में 100 यूनिट की खपत वाले परिवार पर 25-30 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अफगानिस्तान में हवाई हमले में 21 आतंकवादी ढेर