Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मध्यप्रदेश में हवा में उगाई जा सकेगी आलू की फसल,ग्वालियर में लगेगी पहली यूनिट

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला और मध्यप्रदेश सरकार के बीच समझौता

विकास सिंह
गुरुवार, 5 मई 2022 (13:45 IST)
मध्यप्रदेश में अब आलू की फसल हवा में भी उगाई जा सकेगी। यह मुमकिन होगा ग्वालियर में बनने वाली देश की पहली ऐरोपॉनिक लैब से। ऐरोपॉनिक एक ऐसी पद्धति है जिसका उपयोग करने वाले किसानों को आलू की फसल के लिए जमीन-मिट्टी की जरूरत नहीं होगी। ऐरोपॉनिक पद्धति से ग्वालियर में पहली लैब बनाने के लिए
दिल्ली में मध्यप्रदेश सरकार और केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान,शिमला के बीच एक अनुबंध पर समझौता हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मध्यप्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में हुए समझौते के मुताबिक ग्वालियर में मध्यप्रदेश की पहली लैब स्थापित होगी। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला ने हवा में आलू के बीज उत्पादन की यह अनूठी तकनीक विकसित की है।
 
उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह कहते है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए संकल्पित है और उद्यानिकी विभाग किसानों को उच्च तकनीक से कृषि करने का प्रशिक्षण देकर उच्च क्वालिटी के बीज उपलब्ध करा रहा है। वह बताते हैं कि एरोपॉनिक तकनीक से ग्वालियर में बनने वाली पहली लैब आलू बीज की जरूरत को काफी हद तक पूरा करने के साथ उत्पादन में भी वृद्धि करेगी। वह कहते हैं कि प्रदेश के आलू की क्वालिटी अच्छी होने के चलते इसकी मांग विदेशों में बढ़ी है। 

दरअसल मध्यप्रदेश देश में छठा सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है। मालवा क्षेत्र आलू उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, देवास शाजापुर के साथ भोपाल तथा प्रदेश के अन्य छोटे क्षेत्र छिंदवाड़ा, सीधी, सतना, रीवा, राजगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर पन्ना, मुरैना, छतरपुर, विदिशा, रतलाम एवं बैतूल में भी किसान बड़े पैमाने पर आलू की खेती करते हैं। एरोपोनिक पद्धति से प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों की काफी मदद मिलेगी।
 
क्या है एरोपॉनिक पद्धति?-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला ने हवा में आलू के बीज उत्पादन की यह अनूठी तकनीक विकसित की है। इसके तहत पॉली हाउस में खेती की जाती है। इसमें आलू के पौधे ऊपर की तरफ होते है और उनकी जड़े नीचे अंधेरे में टंगी रहती है। नीचे की तरफ पानी के फव्वारे लगे होते है जिससे पानी पौधों को दिया जाता है। इसमें पौधे को नीचे से पोषक तत्व दिया जाता है और उपर से धूप जिससे पौधे का विकास होता है। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, बैकफुट पर महागठबंधन

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र में बढ़ी BJP की ताकत, बड़ा सवाल, महायुति की सरकार में सीएम कौन?

यूपी उपचुनाव में चला योगी मैजिक, भाजपा 6 सीटों पर आगे

बिहार उपचुनाव : राजग 2, राजद और बसपा 1-1 सीट पर आगे

આગળનો લેખ
Show comments