Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जनता की अनदेखी, Corona के साये में मध्यप्रदेश में सत्ता संघर्ष

Webdunia
मंगलवार, 17 मार्च 2020 (16:35 IST)
एक तरफ भारत के प्रमुख राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) का खौफ अपनी दस्तक दे चुका है, दूसरी ओर भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक की 'हृदयहीन' कवायद जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा 'सत्ता संघर्ष' में उलझे हैं और जनता कोरोना के डर के साये में जी रही है। दोनों ही दलों का पूरा ध्यान सरकार गिराने और बचाने पर है। 
 
विधायक और मंत्री इधर से उधर से हो रहे हैं। कोई जयपुर जा रहा है, कोई गुड़गांव, कोई ‍सीहोर तो कोई कोरोना प्रभावित बेंगलुरु के रिसोर्ट में डेरा जमाए बैठा हुआ है। सबकी महत्वाकांक्षा सिर्फ एक ही है किसी भी तरह राज्य की सत्ता की बागडोर उनके हाथ में आ जाए। राज्य में अल्पमत की सरकार चला रहे मुख्‍यमंत्री कमलनाथ का भी पूरा ध्यान सरकार बचाने पर ही है। 
 
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे शर्मनाक पहलू तो तब सामने आया जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ही 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अन्य मंत्रियों के साथ बेंगलुरु में पहुंच गए। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्री विहीन सरकार किस तरह कोरोना जैसी घातक बीमारी का सामना करेगी। हालांकि बाद में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया। 
 
इस जिम्मेदारी से भाजपा भी नहीं बच सकती। क्योंकि आपकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं कुछ भी हों, लेकिन पूरे प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। इस पूरी कवायद से प्रशासनिक अधिकारी भी संशय की स्थिति में हैं। उनकी निगाह भी काम से ज्यादा राजनीतिक उथल-पुथल पर ज्यादा है। 
 
दरअसल, अधिकारियों को भी डर है कि यदि राज्य में सत्ता परिवर्तन होता है तो उन्हें भी तबादले का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए पिछले कुछ समय से जनता की ओर नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान कम ही है। 
कोरोना को लेकर महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन से बड़ी खबर आ रही है। यहां थाईलैंड से आए एक डॉक्टर दंपति को कोरोना के संदेह में मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि फिलहाल डॉक्टर दंपति को कोरोना की पुष्टि नहीं है, लेकिन शंका के बादल तो मंडरा ही रहे हैं। हकीकत का खुलासा पुणे से रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। 
 
अत: कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही चाहिए कि फिलहाल सत्ता की लड़ाई का छोड़कर पूरा ध्यान कोरोना से लड़ाई पर केन्द्रित करें। इसमें ही जनता का भला है और इसमें ही पार्टियों का। बाकी फिर ईश्वर मालिक है। 
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : वाव सीट पर BJP और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, उपचुनाव में इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

आप का दावा, माला पहनाने आए BJP कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल पर हमला

कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम

कनाडा ने भारत के प्रत्यर्पण संबंधी 26 में से सिर्फ 5 अनुरोधों को माना

આગળનો લેખ
Show comments