भोपाल। पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का मध्यप्रदेश दौरा रद्द हो गया है। पीएम मोदी शुक्रवार शाम होशंगाबाद के इटारसी में एक रैली को संबोधित करने वाले थे। मोदीजी की शनिवार को धार में होने वाली रैली भी रद्द कर दी गई है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा है। आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी भाजपा नेताओं ने आज अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिए है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आतंकी हमले का कायराना हरकत बताया है। शिवराज ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आंतकियों को जड़ और मूल से उखाड़ फेंका जाएगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी आतंकी हमले की घोर निंदा की है।