Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP : छात्राओं से नौकरी के बदले अस्मत के मामले में अधिकारी की सेवाएं समाप्त

MP : छात्राओं से नौकरी के बदले अस्मत के मामले में अधिकारी की सेवाएं समाप्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ग्वालियर , सोमवार, 15 जनवरी 2024 (23:21 IST)
मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाली छात्राओं से 'नौकरी के बदले अस्मत' के सनसनीखेज मामले में आरोपी प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की सेवाएं समाप्त कर दी गई। निगम की ओर से नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया था।
 
निगम के प्रबंध संचालक की ओर से आरोपी अधिकारी तंतुवाय को जारी नोटिस में कहा गया था कि वे इसका तीन दिनों में अनिवार्य रूप से जवाब पेश करें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि आरोपी संविदा के आधार पर निगम में वर्ष 2015 से पदस्थ है।
 
निगम में संविदा के आधार पर अभ्यार्थियों के चयन के सिलसिले में तीन जनवरी को राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कैंपस में साक्षात्कार रखा गया था। तंतुवाय साक्षात्कार लेने वाली टीम का सदस्य था।
 
आरोप है कि उन्होंने इंटरव्यू के बाद तीन लड़कियों के मोबाइल फोन नंबर पर अश्लील और दैहिक शोषण के संबंध में व्हाट्सएप मैसेज भेजे और फोन पर बातचीत भी की। आरोपी ने मैसेज डिलीट कर दिए थे, लेकिन पीड़ित लड़कियों ने उसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे और बातचीत की रिकार्डिंग कर ली थी। 
webdunia
इस बीच पीड़ित लड़कियों ने इस मामले की ग्वालियर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को कल हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी गई है।
 
इस बीच मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ गया और आज उसे निगम की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया। निगम ने अपने नोटिस में आरोपी के इस कृत्य को घृणित और निंदनीय माना है। 
 
इसमें कहा गया था कि क्यों न आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाए। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Delhi Excise Policy Scam Case : BRS नेता के. कविता को ED का समन, मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया