Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नगरीय निकाय चुनाव में मोदी के चेहरे के सहारे भाजपा, 8 साल की योजनाओं के जरिए वोटरों को रिझाने की तैयारी!

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा मोदी सरकार की 8 साल की योजनाओं को जनता को बताएगी

नगरीय निकाय चुनाव में मोदी के चेहरे के सहारे भाजपा, 8 साल की योजनाओं के जरिए वोटरों को रिझाने की तैयारी!
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 7 जून 2022 (16:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कामकाज पर भी जनता से वोट मांगेगी। दरअसल निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के लिए भाजपा ने जो चुनावी बुकलेट छपवाए है उसमें एक में मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया गया है। बुकलेट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री स्वनिधि आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ कोरोना महामारी में मुफ्त टीकाकरण अभियान को शामिल किया गया है। वहीं एक अन्य बुकलेट में शिवराज सरकार की लोकप्रिय संबल और लाड़ली लक्ष्मी आदि योजनाओं का जिक्र है।
 
सोशल मीडिया पर योजनाओं को लेकर कैंपेन- निकाय चुनाव में शहरी वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा ने सोशल मीडिया पर फोकस कर दिया है। चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। पार्टी अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को लेकर वीडियो और टेक्सट कंटेट पोस्ट कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन और घर-घर नल से जल योजनाओं से संबंधित कंटेट पोस्ट किया जा रहा है। भाजपा का आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के वीडियो संदेश सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर प्रसारित और प्रचारित कर रहा है। 
 
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला कहते हैं कि आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार की प्रत्येक योजना से समाज के सभी क्षेत्रों का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो सरकार की योजनाओं से अछूता हो। निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग 25 हजार से अधिक लाभार्थियों के वीडियो संदेश बनाकर उन्हें फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब सहित अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बूथ स्तर तक उनका प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होंने बताया कि आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग ने चुनाव की दृष्टि से रणनीति तैयार की हैं, जिसे अभियान चलाकर बूथ स्तर तक पहुंचाया जायेगा। 
 
निकाय चुनाव में मोदी सरकार की योजनाओं के सहारे भाजपा के आगे बढ़ने को राजनीति के जानकार शहरी वोटरों में पीएम मोदी की लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे है। ऐसे में जब निकाय चुनाव 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है तब पार्टी संगठन निकाय चुनाव को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। 
 
हर नगर निगम का अलग घोषणा पत्र- प्रदेश के 16 नगर निगम में प्रत्यक्ष तरीके से होने वाले चुनाव के लिए भाजपा भाजपा हर नगर निगम का अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करेगी। स्थानीय स्तर पर जारी होने वाले इस घोषणा पत्र में पार्टी शहर के विकास और मूलबूत सुविधाओं को विस्तार देने के साथ आगे के रोडमैप पर चर्चा करेगी। इसके साथ प्रदेश स्तर पर एक घोषणा पत्र अलग से जारी किया जाएगा। इसके साथ पार्टी बड़ी नगर पालिका स्तर पर भी अलग से घोषणा पत्र जारी करने पर विचार कर ही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लिफ्ट में 2.11 करोड़ देखकर भी नहीं डिगा NRI का ईमान, पेश की मिसाल