MPPSC paper leak news : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पेपर लीक की खबरों को फर्जी बताया है। MPPSC की तरफ से इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है। MPPSC ने आयोग की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश भर के 55 जिलों में आयोजित की गई थी। 1 लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने MPPSC का पेपर दिया था। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया में कहा गया था कि एमपीपीएससी की रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसी संबंध में आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया है और इस सूचना को भ्रामक बताया है। आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस संबंध में भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।