Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़ और राजस्‍थान में चुनाव को लेकर बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़ और राजस्‍थान में चुनाव को लेकर बड़ा फैसला

प्रीति सोनी

अब तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव साल के अंत यानि दिसंबर 2018 तक संपन्न हो सकते हैं, लेकिन ताजा खबर के अनुसार इस कयासों पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। क्योंकि अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार मप्र, छग और राजस्थान इन तीनों ही राज्यों में साल के अंत में होने वाले चुनाव अब टल गए हैं।
 
दरअसल भाजपा लोकसभा चुनावों के साथ ही 10 से 11 राज्यों में चुनाव कराने की योजना बना रही है, जिसमें ये तीनों राज्य भी शामिल हैं। अगर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाता है, तो कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव कराना होगा जिससे विधानसभा भंग होगी, तो कुछ राज्यों में इन्हें टालने की जरूरत होगी। आपको बता दें कि जिन राज्यों में इस तरह से विधानसभा चुनाव कराने की कवायद की जा रही है, उन सभी राज्यों में ज्यादातर भाजपा शासित है। 
 
भाजपा शासित महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी अगले साल चुनाव होने हैं, और आंध्रप्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना में भी अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव होने हैं। ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि अगर मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़ और राजस्थान, जिनका विधानसभा कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, चुनाव टाले जाते हैं तो यहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है, जो लोकसभा चुनाव 2019 तक जारी रहेगा। हालांकि यह कैसे और किन परिस्थितियों में संभव है, यह एक बड़ा सवाल है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यमन में बस पर हमला, 40 बच्चों की मौत, 79 लोग घायल