Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP Board 10th Result 2021: एमपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों का ऐलान, 10 लाख स्टूडेंट हुए पास, 39 फीसदी फर्स्ट डिवीजन

80 हजार प्राइवेट स्टूडेंट थर्ड डिवीजन हुए पास

MP Board 10th Result 2021: एमपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों का ऐलान, 10 लाख स्टूडेंट हुए पास, 39 फीसदी फर्स्ट डिवीजन
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 14 जुलाई 2021 (16:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 वीं बोर्ड के नतीजों के एलान हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमान ने 10 वीं बोर्ड के नतीजों का एलान किया। हाईस्कूल में  तीन लाख 56 हजार से अधिक (39%) स्टूडेंट को प्रथम श्रेणी, तीन लाख 97 हजार (43.50%) छात्र सेंकड डिवीजन औऱ एक लाख 59 हजार (17.48%) से अधिक रेगुलर स्टूेंडट थर्ड डिवीजन पास हुए है। इस प्रकार कुछ 9 लाख 14 हजार 79 स्टूडेंट पास हुए है और रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में स्वाध्यायी (प्राइवेट) स्टूडेंट जिनकी संख्या 79188 थी उन सभी को थर्ड डिवीजन पास किया  है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो स्टूडेंट अपने रिजल्ट से खुश और संतुष्ट नहीं होंगे वह सितंबर में होने वाली परीक्षा में पूरी परीक्षा या किसी विषय विशेष की परीक्षा दे सकेंगे। इस साल हाईस्कूल परीक्षा में पूरक परीक्षा नहीं होगी।

इस पहले 10 वीं का रिजल्ट एलान होने  में सर्वर जाम होने के कारण कुछ देरी हुई। शाम 4 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जब सिंगल क्लिक से 10 वीं बोर्ड के नतीजे ऑनलाइन जारी करने की कोशिश की तो सर्वर बैठ गया।

स्टूडेंट अपना रिजल्ट www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in,  https://www.fastresult.in पर देख सकते है।

इसके साथ परीक्षा परिणाम मोबाइल ऐप पर भी देखे जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप एम.पी. मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप पर एवं विण्डो एप स्टोर पर एम.पी. मोबाइल एप पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

कोरोना के चलते इस बार कोई भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ और न ही किसी को सप्लीमेंट्री मिलेगी। कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस वर्ष विद्यार्थियों का परिणाम प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया गया है। इस वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने वाले सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा। परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई और न ही टॉपर्स के नाम का ऐलान किया गया ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तालिबान से बोला चीन, सभी आतंकी बलों से संबंध तोड़े