Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मध्यप्रदेश में सामने आया करोड़ों का घोटाला

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (17:06 IST)
इंदौर। शराब ठेकेदारों द्वारा बैंकों में भरे जाने वाले चालानों में हेरफेर के जरिए सरकारी खजाने को करीब 41.40 करोड़ रुपए की चपत लगाने वाले फर्जीवाड़े की जांच अभी चल ही रही है कि आबकारी विभाग में एक नया घोटाला सामने आ गया है।
 
पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि इस इकाई ने इंदौर संभाग के चार जिलों में शराब ठेकों को फिर से नीलाम करने के लगभग 34 करोड़ रुपए के कथित घोटाले को लेकर की गई शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
 
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया है कि संभाग के खरगोन, झाबुआ, खंडवा और बड़वानी जिलों में देशी और विदेशी शराब की दुकानों के ठेकेदारों ने अपने ठेके आबकारी विभाग को सरेंडर कर दिए। पुन: नीलामी में इन ठेकों को पुराने ठेकेदारों के रिश्तेदारों और परिचितों को ही बेहद कम मूल्य पर आवंटित कर दिया गया। इससे सरकारी खजाने को करीब 34 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।
 
अ​धिकारी ने बताया कि शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि पुराने ठेकों को सरेंडर करने और इन्हें दोबारा नीलाम करने की प्रक्रिया में नियम-कायदों को ताक पर रख दिया गया, ताकि ठेकेदारों को मोटा आर्थिक फायदा पहुंचाया जा सके। इस प्रक्रिया के लिए आबकारी आयुक्त या प्रदेश सरकार के किसी सक्षम अधिकारी से मंजूरी भी नहीं ली गई।
 
उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के अ​धिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के कथित घोटाले की शिकायत पर विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इंदौर जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा जालसाजी के जरिए प्रदेश सरकार को करीब 41.40 करोड़ रुपए के राजस्व का चूना लगाने के एक अन्य घोटाले का खुलासा हाल ही में हुआ है। 
 
इसके बाद प्रशासन ने 10 शराब ठेकेदारों और उनके छ: साथियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराए हैं। घोटाले के मामले में कर्तव्य की अनदेखी के कारण जिले के आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त समेत छह कारिंदों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, उपायुक्त और 19 अन्य कर्मचारी-अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है जो तीन साल से ज्यादा समय से जिले में पदस्थ थे।
 
जिला पुलिस के एक जांचकर्ता अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठेकेदारों ने ठेका नीलामी की राशि की किस्तों के भुगतान और मदिरा का कोटा खरीदने के लिए पिछले दो सालों के दौरान बैंक में तय राशि से कम रकम के चालान जमा कराए, लेकिन इस चालान की प्रति में पेन से हेर-फेर कर आबकारी विभाग को गलत सूचना दी कि उन्होंने बैंकों में तय राशि के चालान जमा कराए हैं। सिलसिलेवार फर्जीवाड़े से सरकारी खजाने को 41.40 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments