Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राज्यसभा के लिए खतरे में पड़ सकती है दिग्विजय और सिंधिया की दावेदारी!

विकास सिंह
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (15:50 IST)
राज्यसभा चुनाव को  लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। उच्च सदन के लिए खाली हो रही प्रदेश के कोटे से तीन सीटों पर इस बार प्रतिनिधित्व करेगा इसको लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगनी तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में वर्तमान सांसद दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया तगड़े दावेदार माने जा रहे है। दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने नेताओं के पक्ष में लॉबिंग में भी कर रहे है। मध्य प्रदेश से कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा कौन जाएगा इस पर अंतिम मोहर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लगाएगी।  
 
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर वेबदुनिया ने बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई कहते हैं कि प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती है इन दो सीटों को लेकर कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर कांग्रेस में बड़ा घमासान मचा हुआ है। अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही तय करेगी कि कौन उम्मीदवार होगा।

वह कहते हैं कि ये देखना दिलचस्प होगा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जो लोकसभा चुनाव हार चुके है उनको पार्टी क्या राज्यसभा उम्मीदवार बनाती है। वेबदुनिया से बातचीत में रशीद किदवई कहते हैं कि अगर पार्टी कोई ऐसा क्राइटेरिया तय करती है जिसमें लोकसभा चुनाव हार चुके नेताओं को राज्यसभा में दोबारा मौका नहीं मिलने की बात आती है तो बहुत से नेता बाहर हो जाएंगे। 

अगर बात करें मौजूदा सांसदों की तो पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और सत्यनारायण जाटिया का राज्यसभा कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इन सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है 
 
क्या हैं सियासी समीकरण : राज्यसभा चुनाव के सियासी के सियासी समीकरण को देखे तो इस बार कांग्रेस के खाते में दो सीटें जाने की पूरी संभावना है वहीं भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा सकता है। विधानसभा में इस समय मौजूदा सदस्यों की संख्या 228 है और इस लिहाज से राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट के लिए 58 विधायकों के वोट चाहिए। इस लिहार से भाजपा और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट तो जाना तय है लेकिन तीसरी सीट को लेकर सियासी उठापटक देखने को मिल सकता है। 

राज्यसभा चुनाव को लेकर अभ भाजपा और कांग्रेस में रायशुमारी का दौर शुरु हो गया है। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते है कि अगले सप्ताह भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर मंथन करेंगे। वर्तमान सांसद प्रभात झा एक बार फिर अपनी दावेदारी जता रहे है तो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी राज्यसभा जाने की रेस में तगड़े दावेदार है। वहीं पार्टी किसी आदिवासी चेहरे पर भी दांव लगा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय जांच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को रवांडा से लाए भारत

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

जेल से रिहा होने की ऐसी खुशी कि गेट पर आते ही कैदी करने लगा ब्रेक डांस, देख लो Video

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

India-China Border : सीमा से पीछे हटने के समझौते को लेकर चीनी सेना ने दिया यह बड़ा बयान...

આગળનો લેખ
Show comments