Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया विभीषण

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (18:30 IST)
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए नेताओं और शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने विभीषण बताया है। गुना जिले के राघौगढ़ में मंच से भाषण देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को ‘विभीषण’ कहा है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेस ने वीडियो के बहाने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में पार्टी संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच पर बैठे सिंधिया समर्थित मंत्रियों को विभीषण कह दिया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि कांग्रेस से सभी विभीषण अब भाजपा आ गए हैं, वहां कुछ नहीं बचा है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि “BJP महामंत्री मुरलीधर राव ने मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया,प्रद्युमनसिंह तोमर को उनकी मौजूदगी में कहा "विभीषण!" मैं तो कर्म से क्षत्रिय हूं,पर आप? "उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है!" "विभीषणों" आपके स्वाभिमान को शुभकामनाएं”।

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बयान को सुना नहीं है, लेकिन सब भगवान राम के भक्त हैं और भगवान राम के भक्त होने के नाते से ही उन्होंने कुछ कहा होगा, विभीषण भी भगवान राम के भक्त थे, सत्य के साथ थे, असत्य को पराजित करने लिए थे। आताताई प्रवृत्तियों को समाप्त करने का उनका संकल्प था तो वो तो और महान थे, इसलिए इस दिशा में शब्दों का क्या प्रयोग किया गया मुझे पता नहीं है। वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के पास तो कुछ है नहीं, कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं मध्यप्रदेश को बचाने के लिए जिन लोगों ने काम किया कांग्रेस ओंधेमुंह गिरी, ध्वस्त हो गई तो वो क्या नहीं बोलेगें, वो झूठ छल -कपट की राजनीति करते ही हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर का नाम रोशन किया

આગળનો લેખ
Show comments