ग्वालियर (एमपी)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके सांवले रंग के कारण उसकी बीवी उसको छोड़कर चली गई और इतना ही नहीं, उसके खिलाफ उसने उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि व्यक्ति ने इस मसले पर अपनी पत्नी के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले पुलिस ने दंपति को शनिवार को परामर्श के लिए बुलाया है। शहर के विकी फैक्टरी इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार को बताया कि 14 माह पहले उसकी शादी हुई थी। उसने दावा किया कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसके सांवले रंग को लेकर उसे ताने मारने लगी और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।
व्यक्ति ने बताया कि 1 माह पहले उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। उसने कहा कि लेकिन इसके 10 दिन बाद वह बच्ची को घर (व्यक्ति के) पर छोड़कर अपने मायके चली गई। व्यक्ति ने दावा किया कि जब मैं उसे वापस लेने उसके घर गया तो वह फिर से मेरे सांवले रंग को लेकर ताने कसने लगी और वापस आने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि बाद में उसकी पत्नी ने महिला पुलिस थाने में उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई।
संपर्क करने पर पुलिस उपाधीक्षक किरण अहिरवार ने बताया कि महिला बच्ची को ससुराल छोड़कर मायके चली गई है। अधिकारी ने बताया कि महिला के पति और उसकी सास ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के समक्ष जन सुनवाई के दौरान इस मसले पर शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों को 13 जुलाई को परामर्श के लिए बुलाया है और उसके बाद ही हम इस मसले पर कोई कार्रवाई करेंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta