Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Khargone Violence: शिवम अब खतरे से बाहर, पूरी तरह ठीक होने में लगेगा वक्त

Khargone Violence: शिवम अब खतरे से बाहर, पूरी तरह ठीक होने में लगेगा वक्त
, शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (20:08 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल शिवम की हालत अब पहले से बेहतर है। डॉक्टरों के मुताबिक शिवम अब खतरे से बाहर है। सीएचएल अस्पताल में भर्ती शिवम के हालचाल लेने राज्य सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट भी वहां पहुंचे। 
 
डॉक्टर के मुताबिक 16 वर्षीय शिवम अब खतरे से बाहर है। उसे वेंटीलेटर से हटा लिया गया है। शिवम को पूरी तरह ठीक होने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में लाया जा सकेगा। 
 
शीघ्र स्वस्थ होगा शिवम : मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्‍वीट कर कहा कि शिवम के उपचार और देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है। यह संतोष की बात है कि उसकी स्थिति पहले से बेहतर है। हम सबकी शुभकामनाएं शिवम के साथ हैं, वह शीघ्र स्वस्थ होगा।
webdunia
मंत्री सिलावट अस्पताल पहुंचे : वहीं, राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी सीएचएल अस्पताल पहुंचकर शिवम का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी बातचीत की। सिलावट ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने मुझे शिवम का हालचाल जानने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि शिवम के परिजनों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। राज्य सरकार उसके इलाज का पूरा ध्यान रखेगी। 
 
कलेक्टर भी पहुंचे अस्पताल : शिवम से मिलने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह भी सीएचएल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिवम के परिवार को आश्वस्त किया गया है कि उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। डॉक्टरों ने बताया शिवम की स्वास्थ्य स्थिति पहले से बेहतर।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजनाथ का चीन को सख्त संदेश, भारत को छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं