Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ICU में कमलनाथ सरकार, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सिंधिया

ICU में कमलनाथ सरकार, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सिंधिया
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 10 मार्च 2020 (10:29 IST)
भोपाल। लंबे चले सियासी खींचतान के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस को अलविदा कहने के मोड़ पर पहुंच गए है। पार्टी को बगावती तेवर दिखाने वाले सिंधिया पूरी तरह मौन है जिससे उनको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। उधर सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों और विधायकों के बगावती तेवर के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार संकट में पड़ गई है। सिंधिया ने मंगलवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की।

कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया कुछ ही देर में कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे। उनके साथ 19 विधायकों के भी इस्तीफा देने की खबर है। वे आज शाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा सिंधिया को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाएगी और वे कल अपना पर्दा भी दाखिल करेंगे। 

खबरें इस बात की भी आ रही है बेंगलुरू में सिंधिया समर्थक विधायकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और उनसे भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने मुलाकात  की। अब तक 20 से अधिक सिंधिया समर्थक मंत्रियों और विधायकों के बेंगलुरू पहुंचने की खबरें है। 
 
इस बीच सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई है। सिंधिया के पीएम मोदी से भी मिलने की खबरें में खूब सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि सिंधिया आज शाम दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते है। उधर आज दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों पर मंथन होगा जिसमें तय फॉर्मूले के तहत सिंधिया को भाजपा राज्यसभा भेज सकती है। 
 
वहीं सिंधिया आज भी अपने दिल्ली स्थित आवास से अकेले ही गाड़ी से निकले। घर से निकलते समय सिंधिया ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। पहले सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की 75 वीं जयंती पर ग्वालियर जाने की भी खबरें में थी लेकिन अब तक वह दिल्ली में ही है। ऐसे में सिंधिया के पूरी तरह मौन रहने से कमलनाथ सरकार मुश्किलों में पड़ गई है और आज देर शाम प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।  
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मध्यप्रदेश की सियासी महाभारत, भोपाल पहुंचे शिवराज, सभी की निगाहें खामोश सिंधिया पर