Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर के जवाहर मार्ग और एमजी रोड हुए वनवे, ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह ने किया मार्ग का निरीक्षण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जनवरी 2024 (12:26 IST)
  • पहले समझाइश फिर कार्रवाई : महापौर
  • वनवे से दोनों मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा
  • पहले भी हो चुके हैं इस तरह के प्रयोग
2 big roads of Indore city are one way: इंदौर में ट्रैफिक सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार से इंदौर के दो व्यस्त और बड़े मार्ग जवाहर मार्ग और महत्मा गांधी मार्ग (MG Road) वनवे हो गए हैं। 
 
नई ‍व्यवस्था के तहत एमजी रोड पर कृष्णपुरा छत्री से राजवाड़ा की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छतरी की तरफ वाहन जा सकेंगे। यह मार्ग रीगल पुल से राजवाड़ा की ओर पहले से ही एकांगी मार्ग है। कृष्णपुरा से बड़ा गणपति की दूरी 1.7 किलोमीटर है। ऐसा होने से एक तरफ से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। 
 
दूसरी ओर, जवाहर मार्ग पर राजमोहल्ला से संजय सेतु की ओर वाहन आ तो सकेंगे, लेकिन उस दिशा में जा नहीं सकेंगे। राज मोहल्ला से संजय सेतु तक की दूरी 1.8 किलोमीटर है। इन दोनों ही प्रमुख मार्गों को 40 से ज्यादा सड़कें जोड़ती हैं। इन सभी मार्गों पर आवाजाही सामान्य रहेगी।
 
हालांकि यह पहला अवसर नहीं है, जब शहर में इस तरह का प्रयोग किया गया है। इससे पहले भी इस तरह के प्रयोग होते रहे हैं। एमजी रोड का एक हिस्सा पहले से ही वनवे है। हालांकि देखने में यह भी आता है कि लोग नियमों का पालन नहीं करते। हरसिद्धि थाने के सामने वाला थाने की तरफ से वनवे हैं। वहां बोर्ड भी लगा हुआ है, लेकिन न सिर्फ दो पहिया वाहन बल्कि कार और मेटाडोर जैसे वाहन भी वहां घुस जाते हैं और आए दिन वहां जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। 
 
जवाहर मार्ग और बड़ा गणपति- कृष्णपुरा छत्रियों तक ट्रैफिक सुधार के वनवे प्रयोग को लागू करने के लिए शहर के कलेक्टर आशीष सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और यातायात विभाग के अधिकारियों ने मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अन्य जनप्रतिनिधि भी सात थे। महापौर ने कहा कि नई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए लोगों को समझाइश भी ‍दी जाएगी, इसक बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

આગળનો લેખ
Show comments