बारिश में हो रहे जलभराव, ट्रैफिक जाम और सड़कों की बदहाली को लेकर सोशल मीडिया में इंदौरियों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग प्रशासन को टैग कर के इंदौर में बदहाली के दृश्य दिखा रहे हैं।आपको थोड़ी सी फ़ुरसत मिल जाये तो कृपया कर के सिंगापुर टाउनशिप तरफ़ भी देख लीजिएगा थोड़ा! वहाँ की आबादी मेन रोड पर आने के लिए कमर तक पानी में डूब के निकल रही हैं। उस तरफ़ ना कोई पूछने आता हैं ना कोई सुनता हैं हमारी, विश्वास ना हो ख़ुद ही देख लीजिए नज़ारा
— Sai (@an_evilspirit) July 23, 2023
अंडर पास की हालत pic.twitter.com/QMPNX9ndg6
सिंगापुर टाउनशिप पानी पानी : शनिवार की बारिश में सिंगापुर टाउनशिप वाला इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया। शहर के नागरिकों ने ट्विटर पर फोटो अपलोड कर प्रशासन को हकीकत बताई। एक यूजर ने लिखा-- आपको थोड़ी सी फ़ुरसत मिल जाए तो कृपया कर के सिंगापुर टाउनशिप तरफ़ भी देख लीजिएगा थोड़ा! वहां की आबादी मेन रोड पर आने के लिए कमर तक पानी में डूब के निकल रही हैं। उस तरफ़ ना कोई पूछने आता हैं ना कोई सुनता हैं हमारी, विश्वास ना हो ख़ुद ही देख लीजिए नज़ारा। ये है अंडर पास की हालत।@IndoreCollector @jdjsindore @SwachhIndore @GaurMalini @iShankarLalwani @comindore
— Rahul Yadav (@rahulya07025661) July 23, 2023
काम पूरा तो कर दिया करो , घर के बाहर पानी जमा हो जाता है , मच्छर पनपते है, कोई देखने भी नहीं आया है, 3 महीने से ऊपर हो गया है, एक बार में काम ख़त्म क्यों नहीं करते । हाथ जोड़ता हूँ pic.twitter.com/H2ewBnAp7M
इंदौर में कल भारी बरसात के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव समाप्त करने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है।#JansamparkMP#Indore#Monsoon2023 pic.twitter.com/qB2z4y4krl
— Collector Indore (@IndoreCollector) July 23, 2023सोशल मीडिया में क्या कह रहे लोग : स्मार्ट सिटी का तमगा लेकर आगे बढ रहे इंदौर के बारे में लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कचना संग्रहण और कचरा निदान के लिए जाने जाने वाले इंदौर में जरा से पानी ने हालत खराब कर दी। ऐसे में फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स इंदौर की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि महापौर जी आपके पास चार साल का कार्यकाल है, कम से कम इंदौर के लिए ही काम कर लीजिए। बता दें कि शनिवार को बारिश के बाद कई जगह हुए जल भराव के बाद इंदौर नगर निगम की टीम ने शहर का दौरा किया,जिसके फोटो सोशल मीडिया में आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसे दौरे करने की जरूरत नहीं होती अगर प्रशासन पहले से ही बारिश से निपटने के प्रबंध करता।