Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP में सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत, 4 की हालत गंभीर

MP में सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत, 4 की हालत गंभीर

विशेष प्रतिनिधि

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (09:21 IST)
होशंगाबाद में सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार सुबह 7 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ी गंभीर रुप से घायल हो गए है।

बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार होने के चलते हुआ है जिसमें खिलाड़ियों को ले जा रही स्विप्ट कार पेड़ से टकरा गई है।

हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए,घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे खिलाड़ियों को निकाल कर होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
webdunia
बताया जा रहा है कि होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए यह सभी खिलाड़ी भोपाल से एक ही कार में रवाना हुए थे।

इस दर्दनाक हादसे में इंदौर के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी शाहनवाज खान,इटारसी के आर्दश हरदुआ, जबलपुर के आशीष लाल और ग्वालियर के अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई।
webdunia

हादसे का शिकार हुई कार में कुल 8 खिलाड़ी सवार थे, जिनमें 4 की मौके पर मौत हो गई वहीं 4 खिलाड़ियों की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी खिलाड़ी भोपाल हॉकी अकादमी के थे और नेशनल स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। 
 
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर जनसंसपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने होशंगाबाद कलेक्टर को घायल खिलाड़ियों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम कमलनाथ ने जताया शोक : होशंगाबाद में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दु:ख प्रकट किया है। कमलनाथ ने ट्‍वीट में लिखा है- होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गांव के पास दुर्घटना होने की खबर बेहद दुखद। दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना। घायलों का समुचित इलाज कराने के व पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने के निर्देश।

मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए कराए गए बीमे के तहत 5-5 लाख मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अयोध्या में दिवाली पर जगमगाएंगे 4 लाख दीप, एक ही गांव के 40 कुम्हार बना रहे हैं दीये