Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP : ऑनलाइन होगी स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं, CM शिवराज ने किया ट्‍वीट

MP : ऑनलाइन होगी स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं, CM शिवराज ने किया ट्‍वीट
, रविवार, 26 जुलाई 2020 (19:49 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
 
शिवराजसिंह ने अपने ट्‍वीट में कहा कि मैंने स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 'ऑनलाइन' कराने का निर्णय लिया है। तुम कड़ी मेहनत करो। यह तुम्हारे बेहतर कल के लिए जरूरी है। तुम सफल हो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
 
कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी हैं। 
 
गौरतलब है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाए जाने पर विचार-विमर्श किया था।
 
यादव ने बैठक में कहा था कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को लागइन आईडी जारी की जाए। कुछ विद्यार्थियों के माध्यम से परीक्षा का मॉकड्रिल भी करवाया जाए, जिससे ऑनलाइन परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

MPBSE 12th Result 2020 : MP बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे जारी होगा