Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Ujjain महाकाल में फिर मारपीट, श्रद्धालु और सिक्‍योरिटी की झड़प में एक की नाक फूटी, ऑपरेशन होगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (12:56 IST)
Ujjain mahakal controversy: देश के सबसे बड़े आस्‍था के केंद्र उज्‍जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु और सिक्‍योरिटी के बीच मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो यहां आए दिन मारपीट और विवाद हो रहे हैं। मंगलवार को ही महाकाल लोक के त्रिवेणी गेट पर राजस्थान के दो श्रद्धालुओं और सिक्‍योरिटी गार्ड के बीच जमकर विवाद हुआ।
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को राजस्थान के सागौर निवासी केतन पुत्र देवेंद्र सुराना व उसका भाई मुनेंद्र सुराना परिवार सहित महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें गेट से हटने का कहने पर विवाद शुरू कर हो गया। दोनों श्रद्धालु मौके पर मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में एक सुरक्षा गार्ड छोटेलाल बाथम निवासी जयसिंहपुरा को नाक पर गहरी चोट लगी है, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई। घायल सुरक्षा गार्ड का बुधवार को ऑपरेशन होगा।

घटना के बाद महाकाल थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ देर बाद ही नोटिस तामिल कराकर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

नाक का ऑपरेशन होगा : घटना सुरक्षाकर्मी छोटेलाल बाथम निवासी जयसिंहपुरा के साथ हुई है। राजस्‍थान के श्रद्धालु भाईयों ने छोटेलाल के साथ मारपीट की। जिस पर अन्य सुरक्षाकर्मी अमन बड़ोदिया, प्राची, अनिता, संगीता मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। महाकाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि छोटे लाल की नाक में गहरी चोट आई है, जिससे उसकी नाक का ऑपरेशन किया जाएगा।

रील बनाने से रोका तो पिटाई : यह कोई पहली बार नहीं है कि महाकाल में विवाद हुआ है। इसके चार दिन पहले नागदा से चार लड़कियां महाकाल मंदिर आई थीं। वह मंदिर परिसर में रील बना रही थी। तभी महाकालेश्वर मंदिर महिला सुरक्षा गार्ड ने प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने से रोका तो चारों लड़कियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद ने चारों लड़कियों के खिलाफ धारा 323,294,506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने महिला सुरक्षाकर्मियों का बचाव भी किया।

मुंबई से आए सुप्रीम कोर्ट के वकील को पीटा : इसके कुछ दिन पहले मुंबई से दर्शन के लिए उज्‍जैन आए सुप्रीम कोर्ट के वकील और उसके परिवार के साथ काल भैरव मंदिर पर प्रसाद दुकानें लगाने वालों ने मारपीट की थी। दुकानदारों ने पहले कार पार्किंग और फिर प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया, जिसकी वजह से हुए विवाद में मुंबई के श्रद्धालु के साथ मारपीट की गई। उसके परिवार की महिलाओं के भी झुमाझटकी की गई और कुछ लोगों ने कार को घेर लिया था।

महाकाल लोक के बाद उज्‍जैन में बढ़े विवाद : बता दें कि महाकाल मंदिर में महाकाल लोक के निर्माण के बाद यहां देशभर से श्रद्धालुओं की संख्‍या में जमकर इजाफा हुआ है। ऐसे में यहां श्रद्धालु और सुरक्षा इंतजाम संभालने वालों के बीच आए दिन विवाद हो रहे हैं। इतना ही नहीं, पार्किंग और प्रसाद बेचने वालों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच मारपीट और विवाद भी यहां आम बात हो गई है।
Edited by: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

આગળનો લેખ
Show comments