Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चोटी चोर : महिला बेहोश हुई और कट गई चोटी... (वीडियो)

Webdunia
- मुस्तफा हुसैन, नीमच से
राजस्थान से लगे मध्यप्रदेश के नीमच शहर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत शुक्रवार को एक महिला की चोटी कट गई। जानकारी के मुताबिक, महिला पहले बेहोश हुई और जब उसे होश आया तो चोटी कटी हुई पाई गई। नीमच जिले में चोटी कटने की यह दूसरी घटना है, वहीं इस घटना से लोगों में खौफ का माहौल है। 
शुक्रवार सुबह सात बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के खारी कुआं निवासी महिला शबनम पति मोहम्‍मद जावेद कुरैशी अचानक घर में काम करते वक्‍त बेहोश होकर गिर गईं और मौके पर उसकी कटी हुई चोटी मिली। इस घटना के बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह करीब दो घंटे के बाद होश में आई। 
 
महिला के पति मोहम्‍मद जावेद कुरैशी का कहना है कि हम सब सुबह उठे और साथ में चाय बनाकर पी रहे थे, तभी शबनम कपड़े प्रेस करने के लिए ऊपर गई और अचानक बेहोश हो गई। जाकर देखा तो शबनम पलंग पर पड़ी थी और चोटी कटी हुई थी। इसके बाद बेहोशी की हालत में अस्‍पताल लाया गया।
 
वहीं शहर में चोटी कटने की खबर से न सिर्फ मोहल्ले बल्कि पूरे शहर में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोटी कटने की खबर मिली थी जिसके बाद महिला को परिजनों द्वारा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का बयान लिया जाएगा कि कैसे यह घटना उसके साथ हुई है। पुलिस ने इस घटना को अंधविश्वास बताते हुए कहा कि कटी हुई चोटी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
इंदौर में भी कटी चोटी : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी चोटी कटने की घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के विकास नगर में एक महिला की चोटी कटने की खबर है। इसके साथ ही जिले के ही देपालपुर के पास एक गांव में भी चोटी कटने की घटना हुई, जिसमें महिला बेहोश भी हो गई। ऐसी ही एक घटना मध्‍यप्रदेश की ही धार्मिक नगरी उज्‍जैन से भी आने की खबर है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों के लोग सतर्क हो गए हैं। 
 
तांत्रिकों की चल निकली : लगातार चोटी कटने की घटनाओं से बचने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें अपना रहे हैं। कोई घर के बाहर नींबू-मिर्ची टांग रहे हैं, कोई घरों के बाहर हल्दी और मेहंदी के छापे भी लगा रहे हैं, तो कोई अपने घर के दरवाजे पर नीम के पत्तियां लटका रहा है, तो कोई अपने पास लहसन रखकर इन घटनाओं से बचने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही लोगों ने तांत्रिकों का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में तांत्रिकों के यहां लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। 

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

योगी सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों और कमिश्नरों की निवेश प्रगति की होगी मॉनिटरिंग

CM योगी बोले- इस साल UP को मिलेंगे 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुईं MBBS की सीटें

मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर विस्तृत चर्चा

આગળનો લેખ
Show comments