इंदौर में अभी नहीं लगेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू, मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपए स्पॉट फाइन
, शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (18:50 IST)
इंदौर। शहर में कोरोनावायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच शु्क्रवार को रेसीडेंसी कोठी पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया गया कि इंदौर शहर में रात का क़र्फ्यू अभी नहीं लगाया जाएगा।
इसके साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर 200 रुपए स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर रेस्टोरेंट और होटलों को जल्द बंद कराया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि 7 दिनों में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है तो राज्य शासन की अनुमति से नाईट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस साल गुरुवार को पहली बार 200 से ज्यादा संक्रमित आए हैं। वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई। गुरुवार को इंदौर में कुल 219 मामले आए, जबकि पूरे मध्यप्रदेश में 530 मामले सामने आए हैं। अर्थात आधे से ज्यादा मामले अकेले इंदौर में ही हैं।
इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।
આગળનો લેખ