मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब किसान को हीरा खदान से अच्छी क्वालिटी का हीरा मिला है। 7 कैरेट 2 सेंट के इस हीरे की कीमत 35 से 40 लाख बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह को कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान से जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 35 से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। हीरा मिलने से किसान की खुशी का ठिकाना नहीं है।
डायमंड कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक किसान को मिला हीरा उज्जवल क्वालिटी का है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा सरकार की रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा जमाकर्ता को दे दी जाएगी।