Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देवास में सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

देवास में सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
, शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (14:43 IST)
देवास (मप्र)। देवास जिला मुख्यालय से लगभग 125 किलोमीटर दूर अल्पसंख्यक समुदाय के 1 इलाके में नाली साफ कर रहे सफाईकर्मियों पर शनिवार को जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 1 आरोपी फरार है।
खातेगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि आशीष राजौर की शिकायत पर पुलिस ने आदिल खां, आदिल के पिता हबीब खां और गोप खां को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आदिल का भाई आरिफ खां फिलहाल फरार है।
 
मुकाती ने आशीष के हवाले से बताया कि आशीष, दीपक कलोसिया और चंकी कोयला मोहल्ला में नाली की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान आदिल ने यह कहते हुए उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया कि नाली साफ करने से बहुत बदबू आती है।
 
बचाव में तीनों सफाईकर्मी वहां से भागे तो आदिल ने तीनों का पीछा किया और दीपक एवं चंकी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर अन्य लोगों के आ जाने के बाद आदिल वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि आदिल के साथ उसका भाई आरिफ और पिता हबीब भी सफाईकर्मियों को मारने दौड़े थे।
 
पुलिस ने आदिल और उसके पिता हबीब खां को कन्नौद के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आदिल ने बताया कि बंद के दौरान कोयला मोहल्ला की जामा मस्जिद के सदर गोप खां (60) ने उन्हें हमले के लिए उकसाया था और कहा था कि ये लोग हम नमाजियों को मार रहे हैं। इसी बहकावे में आकर हमने उक्त घटना को अंजाम दिया।
 
मुकाती ने बताया कि पुलिस ने गोप खां को भी भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है जबकि मामले के 1 अन्य आरोपी आरिफ की तलाश की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona से 73 फीसदी मौतें दुनिया के 5 'साधन संपन्न' देशों में