Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

छिंदवाड़ा से CM शिवराज ने किया मिशन-29 का आगाज, कहा लोकसभा में जीतेंगे सभी 29 सीटें

विकास सिंह
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (17:49 IST)
मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर चुनावी शंखनाद कर दिया है। बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-29 का शंखनाद करते हुए कहा कि पिछली बार छिंदवाड़ा सीट रह गई थी, इस बार इस कमी को पूरा करना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आज से हम शुरू कर रहे हैं मिशन मध्य प्रदेश का, मिशन-29। मिशन 29 का मतलब है, मध्य प्रदेश में लोकसभा की सीटें हैं 29। ये मेरी दृढ़ इच्छा है। इसके लिए हम जी-जान से मेहनत करेंगे। जैसे विधानसभा के चुनाव में मैं कभी रात को 2 घण्टे से ज्यादा नहीं सोया, मैने 20-22 घंटे काम किया है। वैसे ही मैं चैन की सांस नहीं लूंगा। आप बताओ फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताना है”।

इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “जब-जब धर्म की हानि होगी, अधर्म बढ़ेगा पाप और अनाचार बढ़ेगा, तब तब धर्म की रक्षा के लिए अधर्म के नाश के लिए सज्जनों के उद्धार के लिए दुष्टों के संहार के लिए मैं बार-बार इस धरती पर अवतार लूंगा। आज मैं हृदय से कह रहा हूं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ही परमात्मा की इच्छा से नरेंद्र मोदी का इस धरती पर आगमन हुआ है”।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैं भांजे-भांजियों का मामा हूं, इस पद के आगे दुनिया के सारे पद बेकार हैं।इस पद से बड़ा मेरे लिए कोई पद नहीं है, स्वर्ग की सिंहासन भी बेकार है। आपसे आज एक कमिटमेंट है जबतक सांस चलेगी मैं आपकी सेवा में लगा रहूंगा”।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने  कहा कि लाड़ली बहनों 10 तारीख आने वाली है। संकल्प पत्र में लिखी एक-एक बात हमारे लिए भगवान का दिया हुए संकल्प है। मैं आपको वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार दिये गए हर संकल्प को पूरा करेगी। प्रत्येक परिवार एक रोजगार, हमको संकल्प पूरा करना है। मैं कर रहा हूं, लाड़ली बहना के बाद आप होगा लखपति बहना। ये मिशन है मेरा। निम्नवर्गीय बहन, मध्यमवर्गीय बहन, इनकी आय सालाना कम से कम 1 लाख रुपए होना चाहिये। मेरी बहनें क्या 1000 रुपए के लिए मजबूर रहेंगीं। मेरी बहनें अपने पैरों पर खड़ी होंगी, मेरे भांजे-भांजियों अच्छे से पढ़ना तुम पढ़ते रहो बढ़ते रहो, फीस की चिंता मत करो, उसे हम भरेंगे। आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि आप सातों विधानसभाओं के भाजपा को जिता कर छिंदवाड़ा लोकसभा की सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को देंगे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन आगे

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा 6 सीटों पर आगे, वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति आगे, झारखंड में कांटे की टक्कर

LIVE: झारखंड में तगड़ी फाइट, तेजी से बदल रहे आंकड़े

આગળનો લેખ
Show comments