Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर में इमारत ढही, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

इंदौर में इमारत ढही, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
इंदौर , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (12:16 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार दुख जताते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
 
चौहान ने इस घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसका सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को अस्पताल में उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

इंदौर शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कल रात एक चार मंजिला व्यावसयिक इमारत गिर गई। इसमें दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो गई। राहत एवं बचाव का कार्य कल रात से चल रहा है। वहीं भोपाल एनडीआरएफ की टीम भी आज तड़के वहां पहुंच गई है।
 
 
छोटी ग्वाल टोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने बताया ​कि घनी वाणिज्यिक बसाहट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल शनिवार रात भरभराकर ढह गया। मलबा हटाकर अब तक 12 लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इनमें शामिल 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 2 अन्य लोगों का इलाज जारी है।
 
कामले ने बताया कि होटल की करीब 60 साल पुरानी इमारत की हालत अंदर से जर्जर थी। इसमें करीब 15 कमरों वाला लॉज भी चलाया जा रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ढह गई इमारत, इंदौर के इतिहास का सबसे भयावह हादसा (फोटो)